चालक फंसा , इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
कतरास। कतरास के मुराईडीह के समीप असंतुलित होकर कोयला लदा हाइव पिकअप वैन से टकरा गया। घटना में तीन लोग घायल हो गया। हाइव का चालक स्टेयरिंग में फंस गया। जिसे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सभी घायल को अस्पताल भेजा गया।
हाइव फुसरो के कारो से एम पी एल निरसा जा रहा था। मुराईडीह के समीप हाइव असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से टकरा गई। पिकअप वैन निचितपुर से मजदूरों को लेकर गोमो जा रही थी। पिकअप वैन को जोरदार टक्टर मारने के बाद हाइव खंभा से टकरा गई। जिसमें चालक स्टेयरिंग में फंस गया।
घटना में गोमो निवासी मजदूर विरेंद्र मुंडा और हाइव का चालक भोला साव गंभीर रूप से घायल है। अन्य को मामूली चोट आई है।
मौके पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और दोनों वाहन को जप्त कर लिया है।
