मामला डेको आउटसोर्सिंग कंपनी का
बाघमारा। बीसीसीएल के एरिया 3 अंतर्गत संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में गुरुवार की देर रात डोजर गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। वहां कार्यरत मजदूरों ने पानी के सहारे आग पर काबू पाया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में संचालित डोजर से कार्य लिया जा रहा था। रात करीब साढ़े बारह बजे डोजर में अचानक आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या डीजल पाइप में लीकेज के कारण यह पता नहीं चल सका है।
डोजर में आग लगने के बाद चालक किसी तरह अपनी जान बचा कर डोजर से अलग हुआ।
घटना के बाद आउटसोर्सिंग के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि डोजर गाड़ी में आग डीजल पाइप में लीकेज के कारण हुआ था या शॉर्ट सर्किट हुआ था। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
