भूली। भूलि के आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक करीब चार करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठ रहा है। पी डब्लू डी विभाग से ठीक ठाक सड़कनके ऊपर सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान व अन्य स्थानीय लोगों ने बी ब्लॉक टेंपो स्टेंड पर विरोध कर काम रोक दिया था। रात करीब बारह बजे तक कार्य रोक दिया गया था। लोगोंबके हटते ही ठेकेदार और कनीय अभियंता मनीष कुमार ने काम चालू कर दिया।
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिख कर उक्त सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा है कि आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक की सड़क ठीक हालत में है। जल विभाग द्वारा कहीं कहीं सड़क को काटा गया है जिसकी मरम्मत जल विभाग को ही करना है। ठीक सड़क पर सड़क बनाना भ्रष्टाचार और लुट का पर्याय है।
भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने कहा कि धनबाद के जन प्रतिनिधि को इसका संज्ञान लेना चाहिए । यह सरकारी पैसा का लुट है और इसका विरोध किया जाना चाहिए। जहां सड़क की जरूरत है। वहां सड़क निर्माण न करा कर बनी बनाई सड़क पर दुबारा सड़क बनाना गलत है।
नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने कहा कि जो सड़क ठीक हालत में है जिसे मरम्मत की भी जरूरत नहीं है वैसे सड़क पर दुबारा सड़क बनाना ओ वह भी घटिया गुणवत्ता के साथ। इसकी जांच होनी चाहिए और इसके लिए दोषी अधिकारी पर कार्रवाई और सरकारी लुट का खुलासा होना चाहिए।
