जिला महिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक संपन्न

Local


भूली। भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के आवासीय कार्यालय में जिला कार्यकारणी की बैठक सीता राणा के अध्यक्षता में की गई।
बैठक में अहमदाबाद विमान हादसा में मृत व्यक्तियों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। सीता राणा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा की उच्च स्तरीय जांच हो और विमान हादसा की सच्चाई सामने आए। 265 लोगों की मौत काफी हृदयविदारक घटना है। ईश्वर सभी को शांति प्रदान करें और परिवार जनो दुख सहने की शक्ति दें।
कार्यकारणी की बैठक में महिला कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर सीता राणा ने कहा कि नेतृत्व सृजन कार्यशाला में दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार धनबाद में प्रखंड नगर के साथ वार्ड और बूथ स्तर पर महिला कांग्रेस को मजबूत करना है। कांग्रेस के विचारधारा को जन जन तक ले जाना है।

मौके पर रूबी खातून , हेमंती जयसवाल, कविता धीवर , पुनम देवी, रिंकू कुमारी, पुनम राय, अजमेरी खातून, आश्मा खातून, रूबी देवी, शाहीना बानो, निकत परवीन, मीरा देवी, जानकी देवी, हीरा देवी, कौशल्या देवी, सुमा देवी, कलावती देवी , नीतू देवी, मालती देवी, लक्ष्मी देवी, आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *