भूली। विश्व योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को लेकर सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने योग में शामिल होकर अपने पति सूरज कुमार विश्वकर्मा के साथ पतंजलि योग केंद्र और अटल स्मृति पार्क में योग अभ्यास में भाग लिया।
प्राची विश्वकर्मा ने मौके पर कहा कि योग भारतीय परंपरा का हिस्सा रोज करें योग। योग हमारे शरीर को चुस्त और मन को मजबूत बनाता है। स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। योग के माध्यम से हम अपनी सनातन संस्कृति और परंपरा को जीवित रख सकते हैं। विश्व योग दिवस यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का योगदान है। आज 117 देश योग दिवस पर योग कर रहे हैं। विश्व योग दिवस पर सभी योग प्रेमियों को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई।
