भूली। श्री श्री दुर्गा पुजा समिति भूली ‘बी’ ब्लॉक का दीपक झा के अध्यक्षता में नया कमिटी का गठन किया गया! जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए डाॅ अजित चौधरी का चयन किया गया। वहीं कमिटी में सचिव पद के लिए रवि कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष राजेश गिरी(जोंटी), कार्यकारी अध्यक्ष रोशन कुमार, उपाध्यायक्ष-प्रेम निषाद . गुड्डू आर्य . पिंटू सिन्हा को बनाया गया। उपसचिव पद पर पंकल पासवान , उप कोषाध्यक्ष कुणाल मनीष (डब्लू) . रामानंद पासवान, अविनाश पासवान को बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से शशि सिंह, पारस यादव, गुड्डू पांडे , अनुज सिंह, पवन कुमार , रंजय साव , जितेंद्र चौहान, नंदू चौहान, रोशन कुमार , अमित चौहान, मुकेश ठाकुर, ललन, सत्यम कुमार, गुड्डू, बिट्टू, मनीष कुमार सूरज कुमार , अनुराग, श्रीकांत पांडेय, सुनील पांडे, गौरव पांडे , राहुल कुमार, सुधीर, बबलू, दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
