बाघमारा। बाघमारा के ईस्ट बसुरिया अंतर्गत निछानी के पत्रकार विजय कुमार के पुत्र और पुत्री के सफलता से परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है।
विजय कुमार की पुत्री सुहाना कुमारी सरस्वती विद्या मंदिर भूली नगर में आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में कक्षा 6 वर्ग में विज्ञान प्रश्नमंच में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं पुत्र सन्नी कुमार भारती हैंडराइटिंग ओलंपियाड राइटिंग विजार्ड्स में डी नोबली स्कूल कोराडीह धनबाद से गोल्ड मेडल जीता है। सन्नी कुमार भारती कक्षा तीन का विद्यार्थी है।
सुहाना कुमारी और सन्नी कुमार भारती के सफलता पर परिजन खुश हैं। सुहाना कुमारी और सन्नी कुमार भारती के दादा रामजी भुईयां ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के सफलता से गौरवान्वित हो। शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें इसका आशीर्वाद देते हैं।
