धनबाद / नेमरा l झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने नेमरा में श्रद्धांजलि अर्पित की और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सांत्वना दी.
लक्ष्मी देवी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

लक्ष्मी देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात के बाद कहा कि झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता रहे गुरु जी ने झारखण्ड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई और झारखण्ड के आदिवासियों के हक़ और अधिकार के लिए एक योद्धा के रूप में लड़ते रहे.
लक्ष्मी देवी ने कहा कि झारखण्ड के राजनीती का ध्रुव तारा का अवसान हो गया. गुरूजी ने जो लड़ाई लड़ी उसे आगे बढ़ाने की जरुरत झारखण्ड के अस्मिता और अस्तित्व के लिए जरुरी है. वह स्थिति समाज में आज भी है जिसके लिए गुरूजी ने आंदोलन खड़ा किया था. अगर हम समाज में दबे कुचले पिछड़े समाज और जल जंगल जमीन के लिए खड़े होते है इसकी रक्षा करते हैँ तो यही गुरूजी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.