गुरूजी के बताये रास्ते पर चल कर अस्तित्व और अधिकार की लड़ाई लड़नी है – शहजाद अंसारी

Local

झामुमो ने दी दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि
बाघमरा l कतरास के भटमुरना में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.
शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गईं.
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में शिबू सोरेन के योगदान को लेकर विस्तार से बताया.
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के धनबाद जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखण्ड आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और यहाँ के गरीबों दबे कुचले पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकार के लिए जो काम किया उसे भुलाया नहीं जा सकता. शिबू सोरेन के निधन से पूरा झारखण्ड शोक में डूबा हुआ है. जगह जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिशोम गुरु को याद किया जा रहा है. हमें गुरूजी के बताये रास्ते पर चलना है और झारखण्ड को लेकर जो सपना गुरूजी का था उसे पूरा करना है.


झामुमो के वरिष्ठ नेता शहजाद अंसारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरूजी ने जल जंगल जमीन को लेकर जो आंदोलन की लकीर खींची उसे आगे बढ़ाने की जरुरत है ताकि झारखण्ड के मूल निवासी आदिवासी समज के अधिकारों की रक्षा हो सके. गुरूजी के विचार हमेशा प्रेरणा देगी, गुरूजी हमारे दिलों में बसते हैँ और हम उनके बताये रास्ते पर चल कर झारखण्ड के अस्तित्व और विकास के लिए कार्य करेंगे.
मौके पर लखी सोरेन जिला अध्यक्ष, अजमुद्दीन अंसारी जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष मुकेश, रतीलाल टुडू वरिष्ठ नेता, मुन्ना अंसारी, प्रवीण लाल आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *