@विजय कुमार
बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत एकीकृत केशलपुर वेस्ट मोदीडीह सायडिंग का काम रोका
कोयला के नाम पर पत्थर क्रश कर किया जा रहा घपला
बाघमारा. बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत एकीकृत केशलपुर वेस्ट मोदीडीह कतरास के सायडिंग में राष्ट्रीय कोलियारी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव विजय सिंह उर्फ़ सन्नी सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के मिलीभगत से घपला का आरोप लगया और कार्य को बंद कराया.
विजय सिंह उर्फ़ सन्नी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को पत्राचार के माध्यम से चार सूत्री मांग पत्र सौंपा था. जिसमे स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देने, कोयला लोड गाडी को तिरपाल से ढकने, प्रदुषण पर नियंत्रण करने जैसे मांग शामिल थी. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन के अड़ियल रवैया के कारण हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.
विजय सिंह उर्फ़ सन्नी सिंह ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन ट्रांसपोटर के साथ मिलकर राजस्व और आर्थिक धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचा रही है डोजर से पत्थर को क्रश कर कोयला में मिलाया जा रहा है. मौक़े पर कई हाइवा पत्थर लोड खड़ा है जो सबूत है कि धोखाधड़ी किया जा रहा है. आगे श्री सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जाता है और सकारात्मक पहल नहीं होती है बंदी अनिश्चित काल तक जारी रहेगा.
राकोमस के दर्जनों समर्थकों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारा भी लगाया.