भूली. भूली आज़ाद नगर वार्ड संख्या 17 में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. इसी क्रम में सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने सौभाग्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच तिरंगा भेंट किया.
सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए गौरव का पल है इसपर हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा लगाकर वीर स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करें.
सौभाग्य स्वयं सहयता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने कहा की हर घर तिरंगा उस वैभव को दर्शाता है जो हमारे दिलों में स्वतंत्रता सेननीयों के प्रति है. हम आभारी और ऋणी हैँ उन शहीदों के जिनके संघर्ष ने हमें आजादी दिलाई.
कोमल देवी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले शहीदों संघर्ष करने वाले सेनानीयों को याद करने का अवसर है 15 अगस्त. समाज गाँव को सशक्त बना कर देश को समृद्ध और विकसित करें. इसमें महिलाओं की भूमिका को रेंखांकित करने की जरूरत है.

मौक़े पर सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा, प्राची विश्वकर्मा, कोमल देवी, गीता सिंह, अनीता शर्मा, सुषमा देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी, रीता देवी, गुड़िया देवी, ब्यूटी देवी, नीता देवी, शिला देवी, रीना मुख़र्जी, रेखा देवी, संगीता देवी,