भूली । भूली बी ब्लॉक मुखिया कॉलोनी स्थित संकट मोचन मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में राधा कृष्ण का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में संगमरमर की श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई.
मंदिर संरक्षक गौरव पाण्डेय ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वैदिक रीती रिवाज़ से श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई.

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर संकट मोचन मंदिर को भव्य तरीके से रंगीन रौशनी और फूलों से सजाया गया. वहीं श्री कृष्ण के विशेष पूजा को लेकर फूलों से सुसज्जित झूला बनाया गया। राधा कृष्ण का स्थापना का वैदिक मंत्र पंडित पूर्णानंद तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कपिलदेव पाण्डेय, आदिनाथ पाण्डेय,ललित प्रसाद सिंहा ,संजय कुमार, शिव शंकर शर्मा,रतन कुमार, सचिदानंद , सचिन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।