विधायक राज सिन्हा ने किया शौचालय का उद्घाटन

Local


भूली. भूली बी ब्लॉक स्थित गायत्री मंदिर में रविवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शौचालय का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा का स्वागत अंगवस्त्र ओढ़ाकर और तिलक लगाकर किया गया.
मौके पर राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में विकास कार्य को लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहा हूं. जहाँ भी विकास कार्य को लेकर आग्रह किया गया वहाँ कोई न कोई योजना का कार्य करवाया हूं. आपके भाई राज सिन्हा पर कोई माई का लाल अनैतिक कार्य करने का आरोप नहीं लगा सकता. धनबाद का विकास कैसे हो इस पर लगातर लोगों से बात करता हूं योजना पर कार्य करता हूं.


राज सिन्हा नर गायत्री परिवार का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि गायत्री मंदिर परिवार से मुझे खूब आशीर्वाद मिला है और जहाँ तक हो सकेगा मैं सहयोग करूँगा.

मौक़े पर ललन मिश्रा, सतेंद्र ओझा, मनोज कुमार गुप्ता, बबलू सिंह, नीरज शर्मा, सुमन कुमार सिंह, पप्पु शर्मा, प्रयागराज रविदास, मनमोहन सिंह, ओम प्रकाश झा, उपेन्द्र सिंह, जितेंद्र चौहान कर साथ गायत्री परिवार समिति की ओर से विभूति जी, मनोज सिन्हा, उदय प्रसाद, सीता सिंह, श्रीमती मीरा देवी, संगीता देवी मंजू देवी आदि मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *