शक्ति कुंज दुर्गा पूजा समिति का नव गठन

Local


भूली. भूली ई ब्लॉक सेक्टर एक व दो स्थित शक्ति कुंज सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति का नव गठन रमन कांत झा के अध्यक्षता में मंगलवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष गुड्डू भुइयाँ, उपाध्यक्ष अरबिंद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव जयराम प्रसाद, कार्यकारी सचिव कौशल किशोर झा व गुलशन कुमार, कोषाध्यक्ष तुलसी प्रसाद व शतरंजन कुमार, मंदिर प्रभारी रवि कुमार, मेला प्रभारी चंदू भुईंयाँ, बिटु पांडे व बच्चा बाबू को बनाया गया. संरक्षक की भूमिका में रमन कांत झा, बृजेश सिंह , अजय कुमार पासवान, मनोज धारी, सुरेश भुइयां को स्थान दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से गुड्डू पासवान, उपेन्द्र पासवान, रंजीत पासवान, अमर पासवान, सनी राज चौहान, सनी पासवान, नंदा धाढ़ी, अनिल कुमार भुईंयाँ, मिथुन भुइयाँ, प्रिंस सिंह, अमर धाढ़ी, बबलू धाढ़ी, गोपाल धाढ़ी, पंकज भुईंयाँ, जाटो भुईंयाँ, छोटू पासवान, प्रकाश चौधरी, चन्दन बाउरी, दिनेश्वर दास आदि उपस्थित थे.
रमन कांत झा ने बताया कि शक्ति कुंज दुर्गा पूजा समिति का नवगठन सर्वसम्मति से शांतिपूर्वक किया गया. दुर्गापूजा को भव्य व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. पुराने समिति के सदस्यों को भी सम्मानजनक भूमिका में रखा गया है. लाखों भक्त माँ दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैँ. सभी के सुविधा पूर्वक दर्शन और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी. प्रशासन का भी सहयोग लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *