धनबाद. धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी द्वारा राजीव गाँधी के 81 वां जयंती अवसर पर जिलाध्यक्ष सीता राणा के आवासीय कार्यालय में प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम में बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष सुनीता निषाद ने राजीव गाँधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
सुनीता निषाद ने मौक़े पर कहा कि राजीव गाँधी ने महिलाओं को राजनीती में आरक्षण देकर सशक्त बनाया. आज पंचायत और निगम निकाय में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण से महिलाओं की आवाज उठाने में सहायक सिद्ध हो रहा है. महिला कांग्रेस लगातार विधानसभा और लोकसभा में भी महिला आरक्षण को पचास फीसदी करने की मांग कर रही है. महिलाओं को घर से बाहर प्रतिनिधित्व का मौका देकर राजीव गाँधी जी ने महिलाओं को संबल दिया और समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर दिया. राजीव गांधी के जयंती अवसर पर शत शत नमन करती हूं. वे हमेशा हमारे प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे.
