आओ गणपति आओ ! (शीर्षक)
आओ !
गणपति बप्पा आओ!
मेरे घर में
आ के विराजो,
जब तू आए
रिद्धि सिद्धि लाए,
बयार चले मस्त मस्त
सुन गौरा के लाला,
आसन बिछाया है
जो तुझको भाया है,
मोर आके नाचे मेरे अंगना
आओ गणपति बप्पा
चवॅर डुलाऊंगी भोग लगाउंगी,
चरणों में तेरे मैं शीश झुकाउंगी,
अब सुन मेरी बतियां
गौरी के लाला,
तू जब जब आए
मन हर्षाए,
बातें करुंगी बढ़िया बढ़िया,
मेरे गणपति बप्पा !
गौरा निहाल हुई
शिव शम्भू नाच रहे,
बेटे का भव्य स्वागत देख
स्नेह से निहार रहे,
मेरे गणपति बप्पा
इंतज़ार है तेरा
मन में न रहा अंधेरा,
शहर में बाजे तेरा डंका
गणपति बप्पा मोरया !
गणपति बप्पा मोरया !!