धनबाद. हडोडिया परिवार के तत्वाधान मे फॉरेस्ट रिसॉर्ट गोविंदपुर धनबाद में विराट श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर हडोडिया परिवार के अलावा अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति हुई जो श्रद्धा भाव से पूजन और कथा में सम्मिलित हुए। इस तरह का आयोजन हडोडिया परिवार के लिए बड़ा है जिससे समाज के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है बच्चे , युवा, माता बहने, बुजुर्गों सभी में उल्लास का वातावरण बना हुआ है। इस कार्यक्रम में अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति भी हुई। वृंदावन धाम के आचार्य राजेंद्र जी महाराज जी की टीम पूजन अर्चना के बाद श्रीमद् भागवत कथा पाठ प्रारंभ किए। आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के जरिए अतीत की ओर ले जाते हुए लोगो को धार्मिक भाव से जोड़ दिया। इस मौके पर पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रामकृष्ण अग्रवाल, विजय प्रसाद हडोडिया, केशव हडोडिया, विकास अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, रणजीत अग्रवाल, देवकी अग्रवाल, भंवर अग्रवाल, आनंद गोयल, गौरी अग्रवाल इत्यादि का सराहनीय रहा।
