सौभाग्य स्वयं सहायता समूह ने पुरे किये तीन वर्ष

Local


भूली. भूली के आज़ाद नगर के पासवान चौक स्थित सौभाग्य स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में तीन वर्ष पुरे होने पर केक काटकर खुशी मनाई गई. केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.
सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सौभाग्य स्वयं सहायता समूह के स्थापना काल से समाजसेवी सुमेश कुमार साव गामा, सूरज विश्वकर्मा के साथ समूह की महिलाओं ने भरपूर सहयोग और समर्थन दिया. जिसके कारण हीं सौभाग्य स्वयं सहायता समूह स्वास्थ्य जाँच शिविर, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक और राजनितिक चेतना के क्षेत्र में सफलता से कार्यक्रमों का संपादन किया.


सचिव कोमल देवी ने कहा कि सौभाग्य स्वयं सहायता समूह अपने स्थापना काल से सामाजिक राजनितिक जागरूकता को लेकर महिलाओं को जोड़ने जागरूक करने और आधी आबादी के हक़ और अधिकार को लेलर सजगता से कार्य किया. महिलाओं को सशक्त और संबल प्रदान करने को लेलर कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और आने वाले दिनों में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा.
मौक़े पर रीता देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी, सुषमा देवी, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, कविता देवी, कुमारी अनीता, ब्यूटी देवी, अनीता देवी, संगीता देवी आदि मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *