धनबाद. श्रीमद् भागवत कथा का विराट आयोजन। हडोडिया परिवार के तत्वाधान मे फॉरेस्ट रिसॉर्ट गोविंदपुर धनबाद में विराट श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का चौथा दिन है। बताते चले कि 7 दिवसीय कथा का चौथा दिन है जो पांच तारीख तक चलेगा।। इस तरह का आयोजन अपने आप में धनबाद में एक है जो 7 दिनों का है। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त गणों की उपस्थिति में वृंदावन धाम के आचार्य राजेंद्र महाराज जी का कथा सभी को आकृषित कर रहा है। । इस कार्यक्रम में अन्य समाज के लोगों की लगातार उपस्थिति के साथ समाज के लोगों की उपस्थिति हो रही है। ।

बच्चे , युवा, माता बहने, बुजुर्गों सभी में उल्लास का वातावरण बना हुआ है। वृंदावन धाम के आचार्य राजेंद्र जी महाराज जी की टीम पूजन अर्चना के बाद हर दिन श्रीमद् भागवत कथा पाठ प्रारंभ कर कथा प्रारंभ करते है। आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के जरिए वर्तमान , अतीत की तुलना कर संदेश धार्मिक भाव से जोड़ कर आम संदेश देने का काम करते हैं जिससे लोगों के जीवन में कुछ अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिले। प्रत्येक दिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री रामकृष्ण अग्रवाल, विजय प्रसाद हडोडिया, केशव हडोडिया, विकास अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, रणजीत अग्रवाल, देवकी अग्रवाल, भंवर अग्रवाल, आनंद गोयल, गौरी अग्रवाल , जय प्रकाश अग्रवाल इत्यादि का सराहनीय लगातार रह रहा है।