रामकनाली हादसा में मृतको को बीस लाख मुवावजा

Local

माँ अम्बे के महाप्रबंधक राणा चौधरी और यूनियन कर बीच वार्ता सफल

सभी छः शव निकाले गए

महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता हुई

लापरवाही से हुई घटना – प्रदीप महतो

जिसकी भी लापरवाही हो सजा मिले – सन्नी सिंह

बाघमारा. बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत रामकनाली में संचालित माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी में शुक्रवार को हुए लेंड स्लाडिंग घटना में छः लोगों की मौत हुई. जिसकी पुष्टि माँ अम्बे के महाप्रबंधक राणा चौधरी ने की. अभी भी एन डी आर एफ की टीम तलाशी कर रही है.
वहीं एरिया 4 के महाप्रबंधक कार्यालय में माँ अम्बे के महाप्रबंधक राणा चौधरी के साथ विभिन्न ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई. जिसमें समझौता के तहत सभी मृतको को बीस लाख रूपया मुवावजा व अन्य राशि और नियोजन पर सहमति बनी.
राणा चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि घटना दुःखद है. मृतको को बीस लाख रूपया मुवावजा व नियोजन के साथ अन्य सुविधा दी जाएगी.
हालांकि घटना की जबावदेही को टालते हुए कहा कि घटना कैसे हुई कौन जिम्मेदार है नही पता.


वहीं विजय कुमार सिंह उर्फ़ सन्नी सिंह ने कहा कि मृतको को सम्मानजनक मुवावजा मिला है और अन्य सुविधा भी मिलेगी. इस घटना में जो भी दोषी हैँ उन्हें सजा मिले इसकी जाँच हो


वही प्रदीप महतो ने कहा कि यह बीसीसीएल और माँ अम्बे कम्पनी की लापरवाही है और डी जी एम एस के गाइड लाइन की अवहेलना के कारण घटना घटी है. मृतको को मुवावजा व अन्य सुविधा पर सहमति बनी है.
माँ अम्बे महाप्रबंधक राणा चौधरी ने छः लोगों के मौत को स्वीकारा है. जबकि चर्चा है कि इस हादसे में अन्य और लोग शमील हो सकते हैँ. एन डी आर एफ की टीम संभावित स्थानों पर खोज जारी रखे हुए है.
पुरे प्रकरण में बीसीसीएल के अधिकारी दुरी बनाये हुए हैँ. किसी अधिकारी ने ना तो घटना पर कोई बयान दिया और ना ही समझौता वार्ता में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *