@विजय कुमार
बाघमारा. कतरास के नेशनल अंगार पथरा में बुधवार को मनोज बाउरी के आवास पर माँ मनसा की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई गई. माँ मनसा नागो की देवी और सुख समृद्धि के साथ संतान प्राप्ति की देवी कहलाती हैँ. माँ मनसा की पूजा अर्चना में अंगार पथरा के आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुटे और धूमधाम से माँ मनसा की पूजा अर्चना की. माँ मनसा के पूजा अवसर पर रंगीन रौशनी से आकर्षक विधुत सज्जा की व्यवस्था की गई जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
मनोज बाउरी ने बताया कि माँ मनसा नागो की देवी है और सर्प दंश से बचने के साथ ही संतान के सुख और परिवार के खुशहाली के लिए पूजा किया जाता है. इसमें आस पास के ग्रामीण भाग लिए पूजा अर्चना की और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद माँगा. माँ मनसा संतान प्राप्ति में उत्पन्न बाधा को दूर करती हैँ. माँ मनसा की पूजा हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इसे काफ़ी धूमधाम से पूजा संपन्न किया गया.