केशलपुर आउटसोर्सिंग में मजदूरों की मौत प्रबंधन जिम्मेदार – रणविजय सिंह
बाघमारा. कतरास के सिजुआ स्थित बिहार जनता खान मजदूर संघ के केंद्रीय महामंत्री रणविजय सिंह के आवासीय कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में शेरू खान का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. रणविजय सिंह ने शेरू खान को केंद्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा.
रणविजय सिंह ने कहा कि शेरू खान के पिता औरंगजेब खान मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ी. उनके नक़्शे कदम पर शेरू खान मजदूरों के हक़ और अधिकार के लिए इच्छा जताई उन्हें केंद्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है.
रणविजय सिंह ने मजदूरों के हित me लड़ाई को लेकर कहा कि हाल ही में केशलपुर की ह्रदय विदारक घटना में मजदूरों की मौत बीसीसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार है.
रणविजय सिंह ने डी जी एम एस के कार्यशेली पर सवाल उठाते हुए कहा कि केशलपुर घटना के बाद एरिया 4 के सभी आउटसोर्सिंग का कार्य बंद किया गया और 48 घंटा के अंदर पुनः चालू करना समझ के परे है.
रणविजय सिंह ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा को घटना से अवगत कराया गया है जल्द ही एक कमिटी गठन होगा और जाँच रिपोर्ट सौंपा जायेगा जिसके बाद आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी.
इस अवसर पर शेख जाहिरी, एस पी खान, कयूम अंसारी, सागर यादव, राजकुमार तिवारी, आफताब आलम, शाहबाज सिद्दीकी, धीरज रवानी सहित बड़ी संख्या में बिजखामस समर्थक मौजूद थे.