स्वच्छ वायु दिवस पर सौभाग्य स्वयं सहायता समूह ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
भूली. स्वच्छ वायु दिवस के उयलक्ष्य में सौभाग्य स्वयं सहायता समूह ने आज़ाद नगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रियंका कुमारी शामिल हुई. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ वायु को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
प्रियंका कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वायु प्रदुषण से लोगों को गंभीर बीमारी हो रही है. सांस से सम्बंधित बीमारी प्रदुषण के कारण हो रहा है. इसके लिए स्वच्छ वायु होना अनिवार्य है हमें प्रदुषण पर रोक लगाने और हरियाली को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.
सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छ वायु हर मानव का अधिकार है. धनबाद में वायु प्रदुषण की सबसे बड़ी वजह गैर जिम्मेदाराना तरीके से कोयला खनन और खुले में कोयला की ट्रांसपोर्टिंग है. हरियाली का दोहन भी बड़ी वजह है. हर व्यक्ति को प्रदुषण कम करने और हरियाली को बढ़ाने के लिए एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए.
सचिव कोमल देवी ने कहा कि प्रदुषण को रोक कर ही स्वच्छ वायु को बढ़ाया जा सकता है. कचड़ा निष्पादन को सुगम और हर घर तक पहुँच बनाने की जरुरत है
समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने कहा कि स्वच्छ वायु दिवस लोगों को जागरूक बनाने के लिए मनाया जाता है लोगों को समझना होगा कि स्वच्छ वायु के लिए पर्यावरण संरक्षण करना होगा और सभी प्रकार के प्रदूषण को कम करना होगा. तभी हमें स्वच्छ वायु मिल सकेगा.
मौक़े पर मालती देवी, सत्यम कुमार, प्रतिक कुमार, रीता देवी, अनीता शर्मा, सुषमा देवी, रेखा देवी, गुड़िया देवी, गीता देवी, संगीता देवी, रीना देवी, अनीता दुबे आदि उपस्थित थी.