भूली. भुली ओपी परिसर में दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के द्वारा 25 बिंदुओं पर सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष और सचिव को अपना मंतव्य देकर पूजा करने का निर्देश से पूजा समिति सदस्यों को अवगत कराया गया.
वही अभिनव कुमार ने कहा कि पूजा और विसर्जन मेँ डीजे पर पूर्ण पावंदी रहेगी. सभी पूजा पंडाल के आसपास कैमरो से निगरानी करना है. पूजा के दौरान किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने या माहौल को बिगाड़ने वालों के साथ सख़्ती से कार्यवाई किया जायेगा.
बैठक में मिथलेश पासवान ,पूर्व पार्षद रंजीत कुमार बिल्लु , पूर्व पार्षद अशोक यादव, जितेंद्र प्रसाद , मानस रंजन पाल , पंकज सिंह, नीरज शर्मा , कैलाश गुप्ता , लाल बहादुर सिंह , प्रिंस पासवान , विजय झा , मनोहर महतो , अजीत सिन्हा , अजय कुमार चौधरी, इम्तियाज अंसारी , मीणा प्रजापति , गुड्डू भुइयां , मनोज कुमार पंडित , अखिलेश सिंह , संकट मोचन पाण्डेय, जुगन सिंह, अरुण कुमार, बबलू ढाडी, विजय नारायण पांडे, नवीन सिंह, सनोज पासवान, रौशन कुमार, रंजन यादव, रवि कुमार, प्रेम निषाद, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
