धनबाद. दी लाईट हाऊस रिसॉर्ट में डांडिया नाईट काफ़ी धूम धाम से मनाया गया , जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से सैंकड़ों महिलाओं एवं बच्चो ने भाग ले काफ़ी मौज मस्ती की ।
आज के प्रोग्राम को पहले बारिश ने खुशनुमा कर दिया फिर मातृशक्ति एवं बच्चों ने DJ की धुन पर डांडिया डांस का भरपूर आनन्द उठाया । कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती कर झरिया विधायिका श्रीमती रागिनी सिंह ने सबों के संग डांडिया डांस को एंजॉय किया । प्रोग्राम में जिप अध्यक्षया श्रीमती शारदा सिंह भी उपस्थित रहीं , आज उनका जन्मदिन भी केक काट कर मनाया गया आयोजकों द्वारा । कार्यक्रम में शीतल पेय, स्टार्टर स्नैक्स , गोलगप्पे – चाट एवं चाय के साथ- साथ चलने से सभी पार्टिसिपेंट्स काफ़ी लंबे समय तक मौज मस्ती करते रहे । अंत में स्वादिष्ट भोजन और आइसक्रीम वगैरह का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती सुधा सहाय ने बताया कि सभी महिलाओं का डिमांड था की डांडिया डांस प्रोग्राम इस बार हरे भरे और खुले में होना चाहिए । सबों का ध्यान रखते हुए इस लाइट हाउस रिसॉर्ट में प्रोग्राम रखा गया । यहां प्रकृति एवं हरियाली से जुड़ कर हम सभी पार्टिसिपेंट्स ने एंजॉय किया । उन्होंने सभी को कार्यक्रम में आने एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

आज के प्रोग्राम की एंकर श्रीमती निशा सिंह थीं, जिन्होंने अपने आवाज़ से सबों का दिल मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिंकी रंजन, बबीता बर्नवाल, संगीता संदवार,पूनम बर्नवाल, शोभा बर्नवाल, सुधा गुप्ता, माला सिन्हा, सरिता शर्मा, प्रीति अग्रवाल, कविता पाठक, तृप्ति सिन्हा, कंचन बर्नवाल, मोनिका सिन्हा, नीतू बर्नवाल, वंदना चौरसिया (राजगंज), स्वेता सिन्हा, अंजू सिंहा, स्वाति, चित्रा सिन्हा, बबली सिन्हा, संजना सिंह, स्नेहा सिन्हा, शानविका, अनुराधा श्रीवास्तव, श्रद्धा , ऋतु गुप्ता, सीमा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रीता पांडे पुतुल सिन्हा, अनीता सिंह, मीरा जी एवं मनिंदर बंसल आदि मौजूद रहीं ।
