बिहार. बिहार के नालंदा स्थित सियाह में आनंद नवयुवक दल द्वारा माँ मत्यानी दुर्गा मंदिर में नवरात्र के अवसर पर प्रथम दिवस माँ शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. कलश स्थापना कर माँ दुर्गा का आह्वाहन किया गया.
प्रधान पुजारी डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन माँ शैलपुत्री का आह्वाहन किया गया. माँ शैलपुत्री पर्वत राज हिमालत की पुत्री हैँ और माता पार्वती का रूप हैँ.

नवरात्र के विशेष पूजा अर्चना के अवसर पर सियाह में आनंद नवयुवक दल द्वारा धूमधाम से माँ दुर्गा की पूजा की जाती है. इसके आयोजन में मुख्य रूप से राजो महतो, छोटी कुमारी, पप्पू पंडित, मनीष कुमार, अमरनाथ प्रसाद, प्रभु प्रसाद, केदार महतो, भूषण महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.