भूली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75 वे जन्मदिन पर नवरात्र में जी एस टी दर घटाने का एलान किया. जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा और इसे मोदी जी का नवरात्र उपहार कहा गया. भाजपा भूली मंडल के कोषाध्यक्ष इंद्रकांत झा ने कहा घटा जी एस टी आभार मोदी सरकार. देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाजार को नया आयाम दिया जा रहा है और इसमें मोदीजी के दुतदृष्टि नीति के तहत घरेलु बाजार को मजबूत करने और आम लोगों को मंहगाई से राहत देने के लिए जीएसटी दरो को घटाया गया. व्यापारी वर्ग घटे जीएसटी दर का लाभ आम ग्राहकों को दें. इसके लिए व्यपारी वर्ग से संपर्क कर आग्रह किया जा रहा है और मोदीजी का आभार व्यक्त किया जा रहा है. यह स्वदेशी विचारधारा को और मजबूत करेगा और विकास की गति को बढ़ाएगा.
