भूली. भूली बस्ती के कुम्हार पट्टी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर स्वक्छता अभियान चलाया गया. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती अवसर पर भूली बस्ती के कुम्हार पट्टी सामुदायिक भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने की और संचालन मनमोहन सिंह ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनबाद विधायक राज सिम्हा ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य था. उन्होंने एकात्म मानववाद की परिकलना की थी और मानव सेवा को प्राथमिकता दी थी. आज पंडित जी के विचारों को आत्मसात करने का समय है और उनके विचारों से राष्ट्र सशक्त होगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक का विकास होगा.
मौक़े पर पंकज सिन्हा, भाजपा भूली मंडल के कोषाध्यक्ष इंद्रकांत झा, कलावती देवी, रजनीश तिवारी, जितेन्द्र चंद्रवंशी, मनोज कुमार गुप्ता, सखी चंद महतो, ओम प्रकाश झा, सुमन सिंह, बबलू सिंह, अमित सिन्हा, सतेंद्र ओझा, अनिल साव, जितेन्द्र चौहान, उपेंद्र सिंह, सावित्री देवी, श्याम शर्मा आदि मौजूद थे.
