भूली. नवरात्र के पावन अवसर पर सौभाग्य स्वयं सहायता समूह द्वारा डांडिया रास का आयोजन भूली बस्ती रोड स्थित दादा मार्केट के मैरेज हॉल में किया गया. डांडिया रास के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा थे. जिनका स्वागत भव्य तरीके से किया गया.
माँ दुर्गा की आराधना की गई और सभी के कल्याण की प्रार्थना के साथ डांडिया खेल कर उत्सव मनाया गया.

सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विद्वाश्वकर्मा ने कहा कि माँ दुर्गा से आशीर्वाद मांगते हैं कि सभी का कल्याण करें और सब पर आशीर्वाद बनाये रखें.

सचिव कोमल देवी ने कहा कि डांडिया रास में समिति सदस्यों ने आनंद के साथ डांडिया रास में नृत्य की संगीत का आनंद उठाया.

समाजसेवी सुमेश कुमार साव ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है. नवरात्र में माँ सभी कि इच्छा पूर्ण करें. सभी को अपने आशीर्वाद से कृतार्थ करें. डांडिया रास सनातन संस्कृति और हमारी राष्ट्रीय नृत्य से जुडा हुआ हिस्सा है. ऐसे आयोजन से हमारी संस्कृति मजबूत होती है.

कार्यक्रम में प्राची विश्वकर्मा, कोमल देवी, अनीता शर्मा, रीता देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, रीना देवी, ज्योति देवी, अदिति बनर्जी, सुनिधि कुमारी, ज्योति कुमारी, स्नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, आरुषि कुमारी, इसीका कुमारी, आराध्या कुमारी, सोहना कुमारी, किरण कुमारी, सावित्री देवी सुनीता देवी, बेली कुमारी, प्रियंका कुमारी, सूरज विश्वकर्मा, बंटी साव, अमित कुमार शर्मा आदि शामिल उपस्थित थे.