भूली जनता मजदूर संघ के रिजनल अस्पताल शाखा के सचिव बिनोद सिंह ने 23 सितम्बर को प्रेस रिलीज के द्वारा बी टी ए प्रबंधक से आवास मुद्दा और भूली नगर टाउनशिप कार्यलय में भेदभाव और कार्य के संपादन में विलम्ब और श्रमिकों में असंतोष को लेकर प्रबंधक से मांग की थी.
जिसमें खबर प्रकाशन के बाद बिनोद सिंह ने 26 सितम्बर को कहा कि प्रबंधन से हमारी मांग श्रमिक हित में रखा गया था. आवास समिति में आर बी एच के संघ के प्रतिनिधि को स्थान देने व बिजली व्यबस्था ठीक करने की मांग की थी.
बिनोद सिंह ने कहा कि जैसा खबर प्रकाशित किया गया और प्रबंधक पर सवाल उठाया गया है उससे मैं सहमत नही हूँ सम्भवतः भ्रम और भूल के कारण ऐसा हुआ हो मेरा मंतव्य गलत नही था. मैं श्रमिक हित में मांग की थी जिसपर संघ के नियम अनुसार कार्य किया जायेगा.
