भूली. भूली बी ब्लॉक स्वर्वजानिक दुर्गा पूजा पंडाल का शुभ उद्घाटन कांग्रेस नेता अवध नारायण सिंह सोमवार शाम को करेंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति वाले पंडाल में माँ दुर्गा विराज रही हैँ. पंडाल का उद्घाटन अवध नारायण सिंह करेंगे. पंडाल श्रद्धांलुओं को जरूर आकर्षित करेगा. महज दो दिन के समय में कारीगरों के हौसला से तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति वाला पंडाल तैयार हो सका जो पहले 110 फिट ऊँचा था. जिसके गिर जाने के बाद 60 फिट ऊंचाई का पंडाल श्रद्धांलुओं के दर्शन के लिए बन कर तैयार है.
