भूली. भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शिवानी झा का पूजा समिति सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. डॉ शिवानी झा ने मातारानी के दर्शन किये व आशीर्वाद माँगा. माता रानी का चुनरी ओढ़ाकर डॉ शिवानी झा को सम्मानित किया गया.
मौक़े पर डॉ शिवानी झा ने कहा कि माँ दुर्गा सभी का कल्याण करें. माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख शांति वैभव का आशीर्वाद मिले.

डॉ शिवानी झा ने पूजा समिति और पंडाल निर्मण में लगे कारीगरों की सराहना करते हुए कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति वाले पंडाल का प्राकृतिक आपदा के कारण गिर जाने के बाद सभी लोगों ने जो हौसला दिखाया वह सराहनीय है.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ़ मिंटू, रवि कुमार, प्रेम निषाद, रंजय कुमार, अक्षत सहनी, पंकल कुमार आदि मौजूद थे.
