धनबाद. नवरात्र के पावन अवसर पर हेल्दी इण्डिया वैलनेस सलूशन के कोच पूनम महेंद्र ने नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि माँ दुर्गा सत्य और न्याय की देवी हैँ. माँ दुर्गा के वात्सल्य रूप और विकराल रूप तक की पूजा की जाती है जो जीवन में साक्षात् अनुभव कराता है.
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सभी के जीवन में खुशी शांति और समृद्धि प्राप्त हो. आप स्वस्थ रहें सुखी रहें. नवरात्र की आप सभी को ढेरों शुभकामनायें.
