बाघमारा. असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतिक विजयादशमी के पावन अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड के वरिष्ठ नेता शहजाद अंसारी ने बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में धर्म का पालन और सत्य व नयय के साथ खड़ा रहना चाहिए. विजयादशमी हमें न्याय सत्य और धर्म के साथ अहंकार का नाश को लेकर बड़ी सीख देती है.
समस्त प्रदेश वासियों को विजयादशमी की ढेरों बधाई.
