धनबाद. धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित हेम टावर में मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए झारखण्ड प्रदेश की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया. बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद राय ने किया.
बैठक में नये सदस्यों को आईडी पहनाकर संघ में स्वागत किया गया और संघ के प्रति ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.
बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मानवाधिकार को लेकर आम लोगों मर जागरूकता लाने की जरुरत है. आम लोग अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक नही हैँ. ऐसे में आम लोग अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैँ. मानवाधिकार की जानकारी के अभाव में लोग शोषण का शिकार हो रहे हैँ.
डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने नये सदस्यों को ईमानदारी और निष्ठा से संघ का कार्य करने और मानवीय मामलों को गंभीरता से लेने की सलाह दी.
बैठक में डॉ विकास कुमार, अमरजीत पासवान, रुपेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, किरण चौहान, उत्तरा सिन्हा , नीतू देवी, सुरेंद्र कुमार यादव, हसनैन अंसारी, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
