धनबाद. झारखण्ड में पिछले पांच साल से नगर निगम चुनाव नही कराने को लेकर मानव अधिकार प्रोटेकशन के झारखण्ड प्रदेश महासचिव सुदिष्ट कुमार ने कहा कि धनबाद नगर निगम चुनाव को 2020 में ही होना था. करोना संक्रमण के कारण चुनाव को टाला गया और फिर विभिन्न कारणों से नगर निगम चुनाव नही हुआ. पांच साल से ऊपर हो गया. क्षेत्र में प्रतिनिधि नही होने से कागजी रूप से भले धनबाद का विकास दिखाया जाता हो मगर वार्ड स्तर पर विकास बाधित हुआ है. और आम जनता को जो सुविधा मिलना चाहिए था वह नही मिल रहा है. इसलिए झारखण्ड सरकार को अविलम्ब नगर निगम का चुनाव कराना चाहिए. ताकि आम लोगों तक विकास योजना का का लाभ पहुंचे.
