भूली. झारखण्ड सरकार द्वारा नगर निगम का चुनाव पिछले पांच वर्ष से लंबित रखने को लेकर वार्ड संख्या 17 के समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने कहा कि नगर निगम का चुनाव नही होना लोकतंत्र की हत्या है. चुनाव नही होने से वार्ड स्तर पर विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. जनप्रतिनिधि विहीन स्थिति में वार्ड स्तर पर समुचित विकास कार्य नही हो रहा. सिर्फ बजट को खापाने की योजना चल रही है.
झारखण्ड सरकार को अविलम्ब नगर निगम चुनाव कराना चाहिए ताकि आम लोगों को योजना का लाभ तय समय पर मिल सके.
