धनबाद. मॉडल फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर एडमिन जितेन्द्र कुमार ने जी एस टी में कमी होने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में नया उम्मीद देखते हैँ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जीएसटी बचत उत्सव एक क्रांति है जिससे आम वाहन खरीदारों को फायदा है जो वाहन खरीददार वाहन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आज ही वाहन खरीदे और जीएसटी में कमी का लाभ उठाएं। 6000 से 7000 लगभग की बचत मोटरसाइकिल तक पर हुई और वहीं बड़े वाहन में लगभग 100000 लगभग तक की बचत का अनुमान है। निश्चित रूप से यह बचत उत्सव है जिसका प्रभाव विश्वकर्मा पूजा के बाद 22 तारीख से बाजार में दिखने लगा है और आने वाले धनतेरस और त्योहारों में काफी असर दिखेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसका असर काफी देखने को मिल रहा है जो आम लोगों के लिए उत्साह वर्धक है। जीएसटी में कमी कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ना सिर्फ आम लोगों को राहत दी वहीं छोटे बचत से उत्सव मनाने वालों को त्यौहार का तोहफा दिया हैं. इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी दर्ज हो रही है और धनतेरस दीपावली जैसे त्यौहार में आम लोगों की रूचि वाहन खरीद में बढ़ी है. यह एक सकारात्मक पहल है जिसका लाभ लोग उठा रहे.
