भूली. धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने वोट चोरी के खिलाफ भूली के विभिन्न ब्लॉक में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
मौक़े पर सीता राणा ने कहा कि वोट चोरी को लेकर जन मानस में रोष है. वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है. और वोटर के साथ किया गया छल. आदरणीय राहुल गाँधी जी ने स्पष्ट रूप से बताया है कि कैसे भाजपा वोट की चोरी कर सत्ता में आई.
सीता राणा ने कहा कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लाम्बा जी और झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गुंजन सिंह जी के निर्देशानुसार वोट चोरी के खिलाफ अभियान से जुड़े कार्यक्रम के तहत धनबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
हस्ताक्षर अभियान में नीतू देवी, निखत परवीन, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, सायरा बेगम, रितु देवी, पुष्पा देवी, सुलेखा देवी आदि शामिल थी.
