सम्मानित किये गए दुर्गा पूजा समिति के सदस्य

Local

नव संकल्प मंच की पहल
भूली. भूली विवाह भवन बी ब्लॉक में नव संकल्प मंच ने सभी दुर्गा पूजा समिति को चुनरी व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज सिंह ने किया. संचालन जितेन्द्र चंद्रवंशी व मानस राजन पाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं हर्षिता वर्णवाल द्वारा स्वागत गीत से अतिथियों का मन मोह लिया.


नव संकल्प मंच ने पूजा समितियों को सम्मान दें कर संदेश दिया कि आप सभी सम्मान के पात्र हैं जिस मेहनत से श्रद्धालु भक्त गणों के लिए कृतसंकल्पित भाव से सेवा किए इसके हकदार हैं।


कार्यक्रम में बतौर अतिथि अवध नारायण प्रसाद ने कहा यह कदम मंच का सराहनीय है। शांतनु चंद्रा उर्फ बबलू पासवान ने कहा भूली मेरे पिता जी की कर्म भूमि है भूली के नमन है। मंच की इस कदम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। श्वेता किन्नर ने कहा पूजा कमिटी के साथ धनबाद वासी के सुखमय जीवन की कामना करती हूं।
नव संकल्प मंच के मुख्य संरक्षक नीलू कांत सिन्हा ने कहा मंच हमेशा सामाजिक कार्यक्रम में शामिल रहेगा। राजू प्रसाद हरि ने कहा मंच हमेशा लोगों को जोड़कर रखता है।
कार्यक्रम में संरक्षक सरजू सिंह, राजदेव राम, जितेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ़ बिल्लू, अशोक यादव ने सभी पूजा कमिटी की प्रशंसा की।


मंच के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा जिम्मेवारी का निर्वहन हमेशा करूंगा। सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा मंच एक परिवार है जिसमें सभी का सम्मान है। सभी दुर्गा पूजा समिति धन्यवाद के पात्र हैं। मानस रंजन पाल ने कहा भूली में मंच सभी के सुख दुख में भी कार्य करते रहता है। पूजा समिति खास कर भूली बी ब्लॉक विषम परिस्थिति में मेहनत किया बधाई के पात्र हैं।


कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, राणा दत्ता ब्रजेश सिंह, मिथलेश पासवान, इंद्रकांत झा, डॉ अजीत चौधरी, गंगा बाल्मीकि, अजय चौधरी उर्फ़ गुड्डू चौधरी, मनमोहन सिंह, अरुण कुमार मंडल, प्रयाग राज रविदास, असीम कुमार दत्ता, पार्थो सारथी दत्ता, संजय निषाद, कंचन यादव, सुदिष्ट कुमार, मिना प्रजापति, अजीत कुमार सिन्हा, नरेश पासवान, के एन सिंह, अजय कुमार, अरुण कुमार, प्रेम निषाद, जोंटी, रवि सिंह, अमित कुमार, इत्यादि शामिल थे. ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *