भूली. धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने वोट चोरी के खिलाफ झरिया विधानसभा के झरिया प्रखंड अंतर्गत शालीमार, लोदना मोड़ क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
मौक़े पर सीता राणा ने कहा कि वोट चोरी कर सत्ता में आने वालों ने जनता को गुमराह किया. झूठा सपना दिखाया और विभिन्न तरीको से जनता को लूटने का काम किया छोटे उद्योग को तबाह किया बेरोजगारी को बढ़ाया. और जी एस टी इसका सटीक उदाहरण है.
सीता राणा ने कहा कि वोट चोरी को लेकर जन मानस में रोष है. वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है. और वोटर के साथ किया गया छल.

सीता राणा ने बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लाम्बा जी और झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गुंजन सिंह जी के निर्देशानुसार वोट चोरी के खिलाफ अभियान से जुड़े कार्यक्रम के तहत धनबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को झरिया प्रखंड में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
हस्ताक्षर अभियान में रीना रवानी, नीतू देवी, काजल देवी, कुसुम कुमारी, लक्ष्मी देवी, सविता देवी आदि शामिल थी.