भूली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने जी एस टी 2 के माध्यम से आम लोगों को बड़ी राहत दी और इसका फायदा दुर्गा पूजा के साथ दीपावली में भी आम लोगों को मिलेगा. धनतेरस और दीपावली के अवसर पर विभिन्न उत्पादों की खरीदी में इसका लाभ मिलेगा. सोना चांदी से लेकर वाहन तक के खरीद में जी एस टी 2 का लाभ मिलेगा.
दीपावली श्रीराम के रावण वध के बाद अयोध्या लौटने के खुशी का पर्व है. यह सत्य की जीत और न्याय का प्रतिक है. दीपावली को सब के साथ मिल कर मनाएं. यह हमारी पारम्परिक सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा है.
आप सभी देशवासियों को धनतेरस और दीवाली की हार्दिक बधाई.
