प्रभु राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटने पर उत्सव में दीप जलाकर दीपावली मनाई जाती है। अंधकार पर प्रकाश का विजय प्राप्त करने के बाद असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त करने के बाद दीपावली मनाई जाती है। इस मौके पर बड़ी श्रद्धा से सभी हिन्दू भाई घरों की साफ सफाई कर दीप अपने अपने घरों में जलाते है और रात्रि में लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं।
दीपावली स्वछता का प्रतिक है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरित करता है. स्वच्छ दीपावली स्वस्थ दीपावली के भाव से स्वदेशी अपनाते हुए दिया जलाएं और होने साथ कई अन्य घरों को रौशन करें. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने स्वदेशी पर बल दिया है और हमें समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर राष्ट्र को मजबूत करना है. दीपावली यह अवसर देता है कि हम अपने घरों को रौशन करते हुए राष्ट्र शक्ति को बढ़ाने में योगदान दें.
समस्त देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक बधाई.
