धनबाद. धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने सिंदरी विधानसभा अंतर्गत गोविंदपुर के अमरपुर पंचायत और कुरैशी नगर में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया.
मौक़े पर सीता राणा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लाम्बा जी और प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गुंजन सिंह जी के निर्देशानुसार वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान सभी प्रखंड नगर के वार्ड व पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है. वोट चोरी को लेकर जनता में आक्रोश है. यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. आम लोगों के वोट के अधिकार पर डाका डालने और गलत तरीके से सत्ता पर काबिज होने का है. जनता आने वाले समय में वैसे पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी जो चोरी से सत्ता पर कब्ज़ा किया है.
सीता राणा ने कहा कि महिलाओं को अपने हक़ और वोट के अधिकार के प्रति सजग होना होगा. तभी लोकतंत्र को बचाया जा सकता है.
मौक़े पर रूबी खातून, सकीला खातून, निखत परवीन, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, फूल जोशी, सीमा देवी, सबीना खातून, नूरजहाँ, ठंढी देवी, खुशबु कुमारी, कुलसुम बीबी आदि मौजूद थी.
