दीपावली पर नव चेतना का सृजन करें – सुमेश साव

Local

भूली. दीपावली के पावन अवसर पर धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 के सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि दीपावली नव चेतना के सृजन का अवसर है. असत्य पता सत्य की जीत और अन्याय पर न्याय की जीत के प्रतिक भगवान श्रीराम का रावण वध के 14 दिनों बाद अयोध्या आगमन की खुशी में दीपोत्सव मनाया गया. हमें अपने जीवन के अंधकार और अहंकार को मिटाना होगा और सत्य व न्याय के पथ पर अग्रसर होना होगा. राष्ट्रशक्ति के लिए हम जहाँ हैँ वहीं से योगदान करें. दीपावली पर्व को स्वच्छ दीपावली स्वस्थ दीपावली के रूप में स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग में लाकर ग्रीन दीपावली मनाएं. अपनी आस्था और संस्कृति को मजबूत करें. हमारी आपकी एक पहल स्वदेशी को अपनाकर राष्ट्र शक्ति को और मजबूत कर सकते हैं. अपने समाज का उत्थान और कल्याण के दिशा में हाथ बढ़ाएं.
आप सभी वार्ड 17 के निवासियों और समस्त प्रदेश वासियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *