भूली। भूली नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा ए ब्लॉक वाल्मीकि भवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34 वीं पुण्यतिथि बनाई गई। सर्वप्रथम उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष गंगा वाल्मीकि ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी के द्वारा दूरसंचार क्रांति लाई गई युवाओं को वोट का अधिकार दिया गया पंचायती राज लागू किया गया महिलाओं को अधिकार दिया गया कंप्यूटर क्रांति के जनक श्री राजीव गांधी जी के द्वारा देश में दिए गए योगदान को यह देश कभी भुला नहीं सकता है उनकी दूरदर्शिता विज्ञान प्रौद्योगिकी और युवा शक्तिकरण की सोच आज भी हमें प्रेरणा देती है ।
अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि देश का विकास युवा शक्ति, शिक्षा, तकनीक और महिला सशक्तिकरण के साथ ही हो सकता है और इसे जमीन पर उतारने का काम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने किया। जिसकी रौशनी आज भी सामाजिक राजनीतिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलता है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे बृजेश कुमार, सुनील पासवान, अरुण कुमार मंडल, अनवर हुसैन, नौशाद आलम, अब्दुल बारीक, बमबम सिंह, शाहिद खान, मनोज विश्वकर्मा, मंटू वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि,आकाश कुमार, गौरव कुमार,चंद्रिका चौहान आदि उपस्थित थे।
