बीसीसीएल के बंद खदान को बनाया अवैध कोयला निकालने का अड्डा
अंगारथरा ओ पी क्षेत्र में अवैध कोयला बदस्तूर चालू
बाघमारा। बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत गज़ली टांड़ कोलियरी के अंतर्गत बंद खदान को अवैध कोयला कारोबारी ने अड्डा बना लिया है। यहां पूर्व आउटसोर्सिंग कंपनी कोयला उत्खनन का कार्य करती थी। पांच वर्ष से यह खदान बंद है। जिसे अब अवैध तरीके से कोयला निकालने में दो पक्ष के भिड़ने की सूचना हैं। जिसमें पक्ष दो पक्षों के बीच में जाम का मारपीट की घटना हुई थी दोनों पक्ष गजली टांड का रहने वाला है। गिरोह द्वारा ट्रैक्टर से अवैध तरीके से कोयला निकाल कर ट्रैक्टर से अवैध कोयला डिपो में जा रहा है। इसके लिए आउटसोर्सिंग के बंद खदान में कई अवैध मुहाना खोल कर कोयला निकाला जा रहा है।
गजलीतांड का रहने वाला सरगना राष्ट्रीय पार्टी का समर्थक है। जिसके कारण प्रशासन भी मौन साधे हुए है।
अंगारथरा पुलिस के नाक के नीचे अवैध कोयला का काला कारोबार बदस्तूर चालू है। जिससे खाकी और खादी के मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि दो पक्षों के भिड़ंत को लेकर किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।