भूली बस्ती के बड़वाटोला में रक्तदान शिविर का आयोजन

Local

कर्म फाउंडेशन और सद्भावना एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

भूली। कर्म फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कुमार महतो और सद्भावना एनजीओ के अध्यक्ष रूपेश कुमार चाँद के संयुक्त प्रयास से और असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के सहयोग से भूलिबस्ती के बरवाटोला सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में सह्योगकर्ता सह रक्तवीर दीपक कुमार महतो , पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू , अमित सिंह , आभा कैथरीन तिर्की, मुन्ना कुमार , रोहित महतो, प्रकाश महतो , उमाशंकर महतो, मुकेश टुड्डू, संतोष महतो, ओम प्रकाश महतो, जीतन साव, गौतम रवानी, विक्रम महतो, विजय महतो, अमित पंडित, नरेश महतो, तिवारी, बबलू महतो, आनंद रवानी, पवन पंडित, बबलू दा, काया, जगदीश रवानी, कमलेश महतो, मोहित ठाकुर, किशोर रवानी, राज कुमार, लक्ष्मण दा, वीरू, अजय कुमार, सूरज सोनार, छोटू, चंदन, दीपक पंडित, सिकराम, करण, संतोष ढोल, ललित दा और निशांत कुमार के साथ असर्फी हॉस्पिटल के टेक्नीशियन रौशनी कुमारी, संजय कुमार, मिंटू कुमार, गौतम कुमार ने सहयोग किया। वहीं रक्तदान शिविर का सफल प्रबंधनकर्ता मनीष महतो , रवि सिंह, आनंद झा, डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा , अविनाश चौधरी, नगीना पासवान, सरिता देवी का सहयोग रहा।
रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।


मौके पर डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रक्तदान को लेकर समाज में आज भी गलत भ्रांतियां फैली हुई है। जिसके कारण लोग रक्तदान से कतराते हैं। जबकि स्वस्थ् मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा।
दीपक कुमार महतो ने कहा कि समाज में लोगों को जागरूक होकर रक्तदान से जुड़ना चाहिए। मानव सेवा का यह भी एक प्रारूप है। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *