निर्धारित समय में मांग पूरा नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे – अमरदीप महतो

Local

नगर निगम कतरास आंचल में सहायक प्रभारी नगर आयुक्त और आजसू के केंद्रीय सचिव के बीच हुआ वार्ता

पानी, स्ट्रीट लाइट की मांग प्रमुखता से रखी गई

कतरास। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कतरास नगर निगम अंचल में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापन पर बुधवार को नगर निगम कतरास के अंचल के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, राजस्व प्रबंधक अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार के साथ वार्ता आजसू पार्टी की केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो , नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, रेणु देवी, रेखा देवी, सोनू कुम्हार, उत्तम बाउरी, मोनू चौहान, राजू चौहान, प्रेम कुमार, आदि के साथ वार्ता 3 सूत्री मांगों को लेकर सफलतापूर्वक वार्ता हुआ ।
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने वार्ता के बाद कहा कि नगर निगम कतरास अंचल में वार्ता हुई जिसमें सहायक नगर आयुक्त के द्वारा सभी मांगों को मानते हुए नगर निगम वार्ड संख्या 1 निचितपुर के अंतर्गत जमुनिया पानी एवं स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई, नगर निगम वार्ड संख्या 3 में जमुनिया पानी स्ट्रीट लाइट , साफ सफाई,नगर निगम वार्ड संख्या 4 में रामकनाली में कोभार नाला, पार्किंग टाइल्स, स्ट्रीट लाइट, अति शीघ्र कार्रवाई करने एवं धरातल पर विकास का आश्वासन दिया गया । लेकिन हमारे मांगों को पूरा नहीं होता है तो हम लोग आने वाले दिनों में कतरास नगर निगम अंचल के मुख्य गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
अमरदीप महतो ने कहा कि नगर निगम का चुनाव समय पर नहीं होने से क्षेत्र में विकास कार्य बाधित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *