रांची/धनबाद। पतंजलि योग समिति का विस्तार रविवार को आचार्यकुलम नामकुम राँची में हुआ । जिसमें रंजीत कुमार बिल्लू को युवा भारत का राज्य सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया । सोशल मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर धनबाद भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक मंजीत सिंह , पतंजलि के मनोज सिंह ,प्रखंड प्रभारी धनबाद के रबिन्द्र प्रधान , विशाल विजय , अशोक गुप्ता , गुरुचरण सिंह , विजय रजक , रामेश्वर कुमार , बिंदिया देवी , आभा कैथरीन तिर्की, युवा प्रभारी धनबाद के मनोज शाह, विजय श्रीवास्तव , किसान प्रभारी प्रभाकर जी आदि योग साधकों ने अपना आशीर्वाद और बधाई दी ।
वहीं रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया कि पतंजलि योग समिति में राज्य सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया जाना मेरे लिए गर्व का विषय है। जो दायित्व मुझे सौंपा गया है। उसका पालन करते हुए पतंजलि योग समिति के उद्देश्य और शिक्षा को राज्य के कौने कौने तक पहुंचाना है।
